भातखण्डे एलुमिनाई एसोसिएशन के गुरु सम्मान समारोह में सुर-लय और नृत्य से गूंजा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह
लखनऊ, जुलाई 23(TNA) भातखण्डे संस्कृत विश्वविद्यालय के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आज भातखण्डे एलुमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम गुरु सम्मान समारोह भव्यता से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
संगीत को जीवन का साधन और साधना बनाने वाले तीन गुरुजन — डॉ. पूर्णिमा पांडे (कथक), लक्ष्मी श्रीवास्तव (भरतनाट्यम) और अभिनव सिन्हा (सितार) को गुरु सम्मान प्रदान कर स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं “एक वृक्ष गुरु के नाम” के तहत पौधा भेंट किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। सरस्वती वंदना, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, कथक नृत्य आदि से सजी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. सीमा भारद्वाज के नेतृत्व में एलुमिनाई एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने समारोह को सफल बनाया।
इस अवसर पर शहर के अनेक संगीतज्ञ, कलाकार और रसिकजन उपस्थित रहे और गुरु-शिष्य परंपरा को नमन करते हुए आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर भातखण्डे एलुमनी एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों अध्यक्ष डॉ० सीमा भारद्वाज, उपाध्यक्ष रमा अरुण त्रिवेदी, सचिव गिरिश चंद्र बहुगुणा, उपसचिव डॉ० मीरा दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ० पूनम श्रीवास्तव, संयोजक हेमचंद्र पालीवाल, सहसंयोजक आलोक कुमार पांडे, एवं सदस्य: राजीव सेनगुप्ता, उषा सिंह, सीता सिंह, शिवराम कृष्णन एवं अभय वर्मा द्वारा आए हुए सभी कलाकारों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगीत के अनेकों गणमान्य कलाकार एवं रसिक जन उपस्थित रहे।