उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर की कैंटर से टक्कर, 8 की मौत, 50 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर की कैंटर से टक्कर, 8 की मौत, 50 से अधिक घायल

1 min read

बुलंदशहर, अगस्त 25 (TNA) जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर स्थित गांव घटाल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में बच्चों सहित 60 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु कासगंज जिले से राजस्थान के गोगामणि स्थित जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनमें शामिल हैं:

• चांदनी (12 वर्ष) पुत्री कालीचरण, निवासी रफ़ातपुर, थाना कासगंज

• रामबेटी (62 वर्ष) पत्नी सोरनलाल, निवासी रफ़ातपुर, थाना सोरों, जिला कासगंज

• ईपू बाबू, निवासी मिलकनिया, थाना सोरों, जिला कासगंज

• धनीराम, निवासी मिलकनिया, थाना सोरों, जिला कासगंज

• मिश्री, निवासी मिलकनिया, थाना सोरों, जिला कासगंज

• शिवांश (6 वर्ष) पुत्र अजय, निवासी सोरों, जिला कासगंज

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in