सलमान खान ने खोले राज: जान से मारने की धमकियों पर बोले, 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है'

सलमान खान ने खोले राज: जान से मारने की धमकियों पर बोले, 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है'

1 min read

मुंबई, मार्च 27 (TNA) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर', जो 30 मार्च 2025 को रिलीज़ हो रही है, को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एटली के साथ उनकी फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने, संजय दत्त के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट और अनन्या पांडे या जान्हवी कपूर के साथ काम न करने की वजह पर खुलकर बात की।

इस दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही जान से मारने की धमकियों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भगवान, अल्लाह सब उन पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।"

साल 2024 सलमान खान के लिए बेहद डरावना रहा। अप्रैल में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी है, साथ ही उनके घर को बुलेटप्रूफ भी बना दिया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in