वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज: ऋतिक-एनटीआर की टक्कर से कांपेगी स्क्रीन, कियारा की झलक ने बढ़ाया रोमांच!
मुंबई, जुलाई 25 (TNA) बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्पाई एक्शन फ्रेंचाइज़ी में से एक 'वॉर 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और यह फैंस की उम्मीदों से कहीं ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को अगले स्तर पर ले जाती यह फिल्म ऋतिक रोशन को एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में दिखाती है। वहीं, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म से अपना पावर-पैक्ड बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक के डायलॉग से होती है जिसमें वह अपने परिवार, पहचान और प्यार को छोड़कर ‘साया’ बनने की कसम खाते हैं। दूसरी ओर, एनटीआर का किरदार 'विक्रम' ऐसे युद्ध लड़ने की बात करता है जिसे कोई और नहीं लड़ सकता। ट्रेलर में कियारा आडवाणी के साथ ऋतिक की केमिस्ट्री भी दिल जीतती है। फिल्म के जबरदस्त स्टंट्स, इमोशन और विजुअल्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।