मुंबई का आइकॉनिक रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ बंद, शिल्पा शेट्टी ने भावुक पोस्ट में सुनाई विदाई की कहानी
-

मुंबई का आइकॉनिक रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ बंद, शिल्पा शेट्टी ने भावुक पोस्ट में सुनाई विदाई की कहानी

1 min read

मुंबई, सितंबर 03 (TNA) मुंबई के सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स में से एक बास्टियन बांद्रा अब इतिहास बनने जा रहा है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “इस गुरुवार हम मुंबई की नाइटलाइफ को नई पहचान देने वाले इस आइकॉनिक डेस्टिनेशन को अलविदा कहेंगे। बास्टियन बांद्रा ने हमें अनगिनत यादें, अविस्मरणीय पल और एक अलग माहौल दिया। अब यह अपनी आखिरी शाम देखेगा।”

शिल्पा ने बताया कि विदाई के इस मौके पर खास मेहमानों के लिए एक स्पेशल शाम का आयोजन होगा, जिसमें पुरानी यादों और ऊर्जा से भरपूर कार्यक्रम होंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Arcane Affair नामक उनका गुरुवार रात का स्पेशल इवेंट आगे भी जारी रहेगा, लेकिन अब यह Bastian At The Top में नए अंदाज़ और अनुभवों के साथ आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और रंजीत बिंद्रा के सह-स्वामित्व वाला यह रेस्टोरेंट 2016 से अपनी सीफूड डॉमिनेंस और लग्जरी माहौल के लिए जाना जाता था। गौरतलब है कि यह बंद होने की खबर उस समय आई है जब शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा हाल ही में एक लोन-इन्वेस्टमेंट डील मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा धोखाधड़ी के आरोपों में बुक किए गए हैं। मुंबई के सोशल और नाइटलाइफ सर्कल के लिए यह बंद होना एक बड़े युग का अंत माना जा रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in