India
कॉलेजियम सिस्टम ने करी जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की सिफारिश, भेजे जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
नई दिल्ली, मार्च 24 (TNA) सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है। यह फैसला होली के दिन उनके घर से जली हुई नकदी बरामद होने के बाद लिया गया। अब केंद्र सरकार के आदेश जारी करने का इंतजार किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने 20 और 24 मार्च को हुई बैठकों में यह सिफारिश की थी। हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस स्थानांतरण का विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 मार्च को जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 24 मार्च को केंद्र को भेजा गया। अब गेंद केंद्र सरकार के पाले में है, जो इस सिफारिश पर अंतिम निर्णय लेगी।