14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी
मुंबई, जनवरी 29 (TNA) सैफ अली खान चाकू हमले के आरोपी को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जब कोर्ट ने आगे की पुलिस कस्टडी की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा, “कम से कम इस समय पर, आगे की पुलिस कस्टडी उचित नहीं है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजें। अगर कुछ नया सामने आता है, तो 30-40 दिनों बाद दो-तीन दिन के लिए उसकी कस्टडी लें।”
पुलिस की ओर से आरोपी की दो और दिन की कस्टडी की मांग की जा रही थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें नई भारतीय न्याय संहिता (BNS) का अध्ययन करने की सलाह दी। मजिस्ट्रेट ने कहा, "BNS पढ़िए। आरोपी को पुलिस कस्टडी में 10 दिन से अधिक समय हो चुका है।"
जांच अधिकारी अजय लिंगनूरकर ने अदालत को बताया कि पिछले पांच दिनों में उन्होंने आरोपी के जूते बरामद किए हैं और हमलावर से हथियार और तोड़फोड़ के उपकरण खरीदने के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी का चेहरा पहचानने की प्रक्रिया के लिए नमूने दिए गए हैं।