1 दिसंबर से बदल गए बहुत सारे नियम, जानिए क्या क्या हुए हैं बदलाव
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
22 दिसंबर से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के इक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स सिस्टम में बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें शिक्षा, सरकारी सेवाओं, किराए या बीबीपीएस लेनदेन पर अब कोई रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी वापस ले लिए जाएंगे। ध्यान दें कि बैंक 23 दिसंबर से जीरो प्रतिशत विदेशी मुद्रा मार्कअप लागू कर रहा है।
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
वहीं 20 दिसंबर से एक्सिस बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड पर शुल्क और चार्जेज में बदलाव कर रहा है। वित्तीय शुल्क 3.6% से बढ़ाकर 3.75% प्रति माह किया गया है। साथ ही, चेक वापसी शुल्क को 450 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, नकद भुगतान शुल्क भी 100 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया गया है।
17 दिनों तक बैंकों में छुट्टी
रिजर्व बैंक ने दिसंबर महीने के लिए बैंक में छुट्टियों की सूची जारी की है। इसके अनुसार, दिसंबर में बैंकों में कुल 17 दिन छुट्टी रहेगी। अत: बैंक जाने से पहले छुट्टियों की सूची जरूर चेक कर लें।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
सरकार हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव करती है। अक्टूबर में गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस महीने भी गैस कीमतों में बदलाव की संभावना हो सकती है।
ट्रेसेबिलिटी नियम लागू
दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने स्कैम और फिशिंग रोकने के लिए ओटीपी समेत कमर्शियल संदेशों के लिए नए ट्रेसेबिलिटी नियमों की समय सीमा बढ़ा दी है। ये नियम पहले 1 नवंबर से लागू होने थे, लेकिन अब इन्हें बाद में लागू किया जाएगा।
फ्री आधार अपडेट
अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर तक यह सेवा मुफ्त में मिल रही है। इसके बाद अपडेट के लिए शुल्क लिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको माय आधार पोर्टल पर जाना होगा। आधार अपडेट करने के लिए वोटर आईडी, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
मालदीव यात्रा महंगी
इस महीने से मालदीव की यात्रा भी महंगी हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (2532 रुपये) से बढ़कर 50 डॉलर (4220 रुपये) हो जाएगा। वहीं, बिजनेस क्लास के लिए 60 डॉलर (5064 रुपये) की जगह 120 डॉलर (10129 रुपये) शुल्क लिया जाएगा। प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (7597 रुपये) के बजाय 240 डॉलर (20257 रुपये) देने होंगे।