मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले 24 ऐप पर सरकार ने लगाया बैन

मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले 24 ऐप पर सरकार ने लगाया बैन

1 min read

नई दिल्ली, जुलाई 25 (TNA) केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने के आरोप में 24 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि ये प्लेटफॉर्म्स बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कंटेंट नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और अश्लीलता फैला रहे थे।

सरकार ने इन ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को नोटिस जारी कर दिया है।

बैन किए गए प्लेटफॉर्म्स में ALTT, Ullu, Big Shots, Desi Flicks, Boomex, Navras Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalwa App, Vav Entertainment, Look Entertainment, HitPrime, Fenio, ShowX, Soul Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Fuggi, Mozflix और Triflix शामिल हैं।

यह पहला मामला नहीं है। मार्च 2023 में भी 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को इसी वजह से बैन किया गया था।

बैन की कार्रवाई चार कानूनी प्रावधानों के तहत की गई है – आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 और 67A, बीएनएस 2023 की धारा 294, और महिला अश्लील प्रतिनिधित्व (रोकथाम) अधिनियम 1986 की धारा 4।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in