मैं और करीना 11वीं मंजिल के अपने बेडरूम में थे, तभी मैंने हेल्पर इलियामा फिलिप की चीखें सुनीं: सैफ अली खान
मुंबई, जनवरी 24 (TNA) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में जानलेवा हमला हुआ। सैफ अली खान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी, अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ 11वीं मंजिल के बेडरूम में थे, तभी उन्होंने घरेलू सहायिका इलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। फिलिप उनके छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की देखभाल करती हैं।
जब सैफ और करीना जेह के कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने एक अनजान घुसपैठिये को देखा। इस दौरान जेह रो रहा था और कमरे में अफरा-तफरी मच गई। सैफ ने घुसपैठिये को रोकने की कोशिश की, लेकिन संघर्ष के दौरान हमलावर ने सैफ की पीठ, गर्दन और बाजू पर कई बार चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी पकड़ ढीली पड़ गई।
पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की है, जो बांग्लादेश का नागरिक है। उसे ठाणे से गिरफ्तार किया गया। जांच में सैफ अली खान के फ्लैट से जुटाए गए फिंगरप्रिंट्स आरोपी शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स से मेल खाते पाए गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए इमारत के डक्ट पाइप का इस्तेमाल किया था। घटना के बाद सैफ अली खान का इलाज किया गया और मामले की जांच जारी है।