चक्रवात का चक्रव्यूह: देश के आधे हिस्से में भारी बारिश की दस्तक

चक्रवात का चक्रव्यूह: देश के आधे हिस्से में भारी बारिश की दस्तक

1 min read

भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिमी मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे भारी वर्षा की आशंका के साथ बीतेंगे। बंगाल की खाड़ी में विकसित चक्रवाती तंत्र अब उड़ीसा और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है, जिससे देश के कई हिस्सों में व्यापक मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा।

महाराष्ट्र के अधिकांश भागों, विशेष रूप से पश्चिमी क्षेत्रों में आज भी मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मुंबई, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नाशिक और नागपुर जैसे शहरों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्व दिशा से आए बादलों के दबाव के चलते अन्य क्षेत्रों में भी वर्षा संभावित है।

गुजरात के निचले हिस्सों में विशेषकर जूनागढ़, अमरेली, पोरबंदर और भावनगर बेल्ट में भारी बारिश के आसार हैं। चक्रवात के कमजोर होते प्रभाव के बावजूद इसका असर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है। पश्चिमी मध्यप्रदेश—धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, उज्जैन और मंदसौर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। शाम तक भोपाल, ग्वालियर और देवास जैसे शहर भी बारिश की चपेट में आ सकते हैं।

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम का प्रभाव उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल तक फैलेगा। वहीं, दक्षिण भारत में भी केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर भारत में भी मौसम करवट ले रहा है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कल से बारिश शुरू होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in