कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को खेल जगत के लिए बताया मोटा, पार्टी ने ट्वीट हटवाया
नयी दिल्ली, मार्च 3 (TNA) कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी के कारण पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने रोहित शर्मा को "खेल जगत के लिए मोटा" और "भारत का सबसे अप्रभावी कप्तान" बताया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। उनके इस बयान पर क्रिकेट प्रेमियों और भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
शमा मोहम्मद ने अपने पोस्ट में लिखा, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं!" यह पोस्ट वायरल होते ही विवाद बढ़ गया, जिसके बाद कांग्रेस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनसे इसे हटाने को कहा। अंततः पोस्ट डिलीट कर दिया गया।
जब एक सोशल मीडिया यूजर ने रोहित शर्मा को "वर्ल्ड-क्लास प्लेयर" बताया, तो मोहम्मद ने उनकी क्रिकेट विरासत पर सवाल उठाते हुए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना कर उनकी उपलब्धियों को कमतर बताया।