नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ : जब महाराज जी की कही बात बरसों बाद सच हुई

नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ : जब महाराज जी की कही बात बरसों बाद सच हुई

बाबा जी के भक्त श्री बी डी गुप्ता इलाहाबाद में रहते थे । बाबा अक्सर उनके घर आया करते थे । उनकी लड़की की आदत थी कि वे अपने जूतों से पत्थरों को ठोककर मारती जाती थी । जिससे उसके जूते बहुत जल्दी जाते थे । तब उसे घर से डाँट भी पड़ती और मार भी।

एक बार बाबा उनके घर पहुँचे तभी लड़की स्कूल से घर पहुँची उसका जूता फटा पड़ा था । बाबा एकदम से बोले :इसे डाँटना मत । ये हमारी लड़की है । इसके लिये नया जूता लाओ ।" फिर उसे प्यार से कहने लगे," तू बड़ी होकर हमारे पड़ोस में रहेगी ।" तब किसे ने इस बात को महत्व नहीं दिया ।

कालान्तर में बाबा ने शरीर छोड़ा और उनका तत्वपीठ मन्दिर भी बन गया वृन्दावन आश्रम मे । लड़की भी बड़ी हो गयी , पढ़ लिख कर डाक्टर बन गयी । डाक्टर से ही विवाह हो गया और अब १९९० में उन्होंने अपना नर्सिग होम खोला -- बाबा के पड़ोस मे - अटल्ला चुंगी के पास । बाबा के पड़ोस में ही रह रही है वे । दिव्य वाणी है सत्य तो होनी ही थी ।

जय गुरूदेव

रहस्यदर्शी

श्री नीब करौरी बाबा

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in