नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ : जब भक्त हेतु रेलगाड़ी रुकी रही

नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ : जब भक्त हेतु रेलगाड़ी रुकी रही

भोजी पुरा जंक्शन में लखनऊ की और गाड़ी जाने हेतु सिग्नल हो चुका था। गार्ड ने हरी झण्डी दिखा सीटी पर सीटी बजाना शुरू कर दिया ! ड्राईवर ने काफी कोशिश कर ली कि रेल गाड़ी आगे बढ़े पर गाड़ी चलने का नाम नही ले रही थी।

तब रेल पर सवार बाबा जी से उनके भक्तों ने पूछा कि गाड़ी आगे क्यूँ नहीं बढ़ रही है? निरपेक्ष भाव से बाबा जी ने कहा,

"हमारा एक भक्त हमारे दर्शन को आ रहा है ! हमने उसे यहाँ मिलने को कहा है " तभी ४-५ मिनट बाद एक व्यक्ति बाबा जी को खोजते हुए फर्स्ट क्लास के डिब्बे के पास पहुँच गया !

उसने बाबा जी को प्रणाम किया ! कुछ कहा और कुछ सुना ! तब उसे आशीष देकर बाबा ने जैसे ही विदा किया, गाड़ी चल पड़ी !

जय गुरूदेव

आलौकिक यथार्थ

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in