नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: जब महाराज जी ने मन-भर दूध मन-भरके पिया

नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: जब महाराज जी ने मन-भर दूध मन-भरके पिया

1 min read

दिल्ली में बाबा जी महाराज अनेक घरों में डोलते फिरते थे अपनी करुणा-दया-कृपा की लीलायें करते । सुप्रसिद्ध विश्व-ख्याति प्राप्त सर्जन, डा० एन० सी० जोशी जी की पुत्री, निर्मला (निम्मी) के घर भी जाते रहते थे । एक बार निम्मी के मन में आया कि अबकी बाबा जी के साथ जितने भी भगत आयेंगे सबको मन-भर दूध अर्पित करूँगी ।

(बाबा जी निम्मी जी के यहाँ केवल दूध ही पीते थे ।) उक्त विचार के अनुसार उसने बाबा जी के आगमन के एक दिन पूर्व ही एक मन (चालीस सेर) दूध मँगवाकर रख लिया । बाबा जी आये सदा की तरह कुछ भक्तों को लिये । आते ही कहा, “दूध ला मेरे लिये ।” एक बड़े गिलास में दूध आ गया बाबा जी के लिये। एक साँस में पी गये। “और ला ।” वह भी उदरस्थ हो गया।

“और ला ।” पुनः आ गया भरा गिलास । वह भी स्वाहा हो गया । और फिर, “और ला, और ला” होती रही, दूध से भरे गिलास आते रहे, बाबा जी पीते रहे। एक मन दूध शेष हो गया !! तब निम्मी जी ने सोचा कि नौकर से और दूध मँगवा लूँ । अन्तर्यामी तत्काल बोल उठे, “नहीं, अब नहीं । तूने 'मन-भर' पिलाया । हमने 'मन भर' पी लिया !!” और उठकर चल दिये।

-- (उषा बहादुर/दिल्ली)

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in