नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: सहज ही कृपा कर देते हैं संत

नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: सहज ही कृपा कर देते हैं संत

धर्म हमारे जीवन का आधार है। जो हमें जाति, सम्प्रदाय से दूर रखकर भगवान के प्रति सच्ची आराधना का अवसर प्रदान करता है। भारत वर्ष संतों का देश है। विभिन्न-विभिन्न समयों में संतों ने भारत वर्ष में अवतार लेकर भारतीय संस्कृति एवं धर्म के मूल आदर्शों पर मानव समाज को चलने की प्रेरणा दी है।

बाबा नीब करौरी महाराज भी एक ऐसे ही संत थे। उनके लाखों की संख्या में हर धर्म के लोग भक्त थे और उनमें भगवान की तरह आस्था रखते थे। बाबा के पास जो भी गया वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा।

देश से लेकर विदेश तक में हनुमान जी मूर्तियाँ बाबा की प्रेरणा से स्थापित हुईं। पूरे देश में बाबा नीब करौरी के मंदिर पूरे विश्व को शांति का संदेश प्रसारित कर रहे हैं।

!! राम !!

-अकबर कुरैशी/भोगांव

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in