नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ : पाण्डे जी का जन्म

नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ : पाण्डे जी का जन्म

1 min read

जगदीश चन्द्र पाण्डे जी के जन्म से संबंधित ये घटना है । आपके पिता सन्तान के अभाव में दुखी थे । वे अपने मित्र के घर फ़तेगढ़ गये हुए थे । बातों बातों में वे अपना दुःख उनसे व्यक्त कर बैठे । आपके मित्र ने आपको बाबा नीम करौली के दर्शन करने की बात कही और विश्वास दिलाया कि बाबा ही आप की मनोकामना पूरी कर सकते है ।

उन दिनों बाबा नीब करौरी ग्राम में रहते थे और हर पूर्णमासी को फतेहगढ गंगा स्नान को आया करते थे । अगली पूर्णमासी को आप अपने दोस्त के साथ गंगा जी गये और उनका संकेत पाकर वहाँ गंगा जी में उतर गये जहाँ बाबा खड़े थे । आपने पहले उनका चरणोदक पान किया और फिर उनके चरण पकड़ कर अपना दुःख कह सुनाया ।

बाबा ने तुरंत आपको आशीर्वाद दे दिया कि आपको संतान हो जायेगी जिसके फलस्वरूप जगदीश जी का जन्म हुआ ।

जय गुरूदेव

आलौकिक यथार्थ

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in