नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ : भक्त के दुःख से विचलित

नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ : भक्त के दुःख से विचलित

Published on

इलाहाबाद में बाबा मेरे घर विराजे हुए थे, बाबा एकाएक गंभीर हो गये और मुझसे बार बार पूछते रहे, "अर्ध रात्रि गई कपि नहिं आवा --- क्या अर्थ हुआ इसका?" और उतनी ही बार मेरे द्वारा अर्थ बताने पर सिसक सिसक कर रोते रहे --- कभी स्वच्छंद रूप से, कभी कम्बल में मुँह छिपाकर।

फिर उठकर दादा के घर चले गये ! वहाँ भी वह, वही प्रश्न करते रहे और सिसकते रहे और फिर मुझे वहाँ से चले जाने को कह दिया। और स्वंय को एक कमरे में बन्द कर लिया। न जाने किस भक्ति की व्याधि वहाँ अपने पर लेकर क्षय करते रहे ! कोई भक्त अवश्य परेशान था, जिसके लिये परेशान थे बाबा और उसकी तकलीफ अपने पर ले ली थी।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in