नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: हनुमान स्वरूप में महाराज जी

नीब करौरी बाबा की अनंत कथाएँ: हनुमान स्वरूप में महाराज जी

2 min read

एक बार कैंची आश्रम परिसर में बाबा का दरबार लगा था। भक्तों में श्री शिव गोपाल तिवारी भी थे। बाबा ने तिवारी जी से रामायण सुनाने को कहा। तिवारी जी ने पुछा "कहाँ से पाठ आरम्भ किया जाये ?" बाबा भाव में कह बैठे , " वहाँ से सुनायो, जहाँ से हमने विभिषण से कही थी !" इस प्रकार बाबा अपना परिचय दे बैठे। तिवारी जी ने जैसे ही 'सुनहु विभिषण प्रभु की रीति, करे सदा सेवक पर प्रीति' से पाठ आरम्भ किया कि बाबा भावावेष में आने लगे !

वे अपनी असलियत लोगो से छिपाना चाहते थे, इसलिये श्री सुधीर मुकर्जी का हाथ अपने हाथ मे ले वहाँ से उठ कर चल दिये ! उनके एक ही हाथ का भार इतना बढ गया कि मुकर्जी दादा उसे सहन नही कर पा रहे थे ! उन्हे भय होने लगा कि वह स्वंय गिर पड़ेंगे और साथ बाबा को भी गिरा बैठेंगे ! लेकिन वह लाचारी में चुप रहे !

शिव मन्दिर के द्वार पर पहुचने पर बाबा अपने दोनो हाथों को भूमि पर टेकते हुये घुटनो और पैर के पंजो के बल बैठ गये, पर मुकर्जी दादा का हाथ नही छोडा ! उनके हाथ में रक्त का संचार होना भी कम हो गया। धीरे धीरे बाबा की आकृति बदलने लगी। उनका मुँह लाल होने लगा और सम्पुर्ण देह में भूरे-भूरे बाल खडे होने लगे। मुकर्जी दादा अत्याधिक भयभीत हो गये और बडे प्रयत्न से अपना हाथ छुडा कर जंगल की और भाग गये !

बाबा हनुमान जी के रूप में आ चुके थे, वो भी कैंची से भाग कर। कैंची मे सर्वत्र उनकी खोज होती रही पर उनका पता नही चला। बाबा का हनुमान रूप देख कर मुकर्जी दादा कई धण्टे अचेत पडे रहे। जब वह लौट कर आए तो लोगो ने उनसे कई प्रशन किये पर उनके पास कोई उत्तर ना था, होश मे आने पर उन्होने सब को बताया बाबा का हनुमान रूप !

"जय जय जय जय श्री भगवंता, तुम तो हो साक्षात हनुमंता”

आलौकिक यथार्थ

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in