नीब करोली महाराज की अनंत कथाएँ : लड़की पर कृपा

नीब करोली महाराज की अनंत कथाएँ : लड़की पर कृपा

मेहरोत्रा जी की पुत्री ग्यानु जी का लड़का एक बार किसी गम्भीर रोग से शिमला के एक अस्पताल में भर्ती था । ग्यानु जी बहुत बैचेन थी । और बाबा से उसकी सुरक्षा की प्रार्थना करनी चाहती थी । पर भ्रमणशील बाबा का पता न जान पाने के कारण बहुत अशान्त थी ।

बाबा उस समय केहर सिंह जी के साथ कार से वृन्दावन से दिल्ली जा रहे थे । रास्ते में वे केहर सिंह जी से बोले, " ग्यानु मेरी बड़ी भक्त है । यदि उसका लड़का न रहा तो हम मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे ।"

दिल्ली पहुँचते ही बाबा ने ग्यानु जी के फ़ोन किया । उनके पतिदेव बोले," ग्यानु रो रही है । लड़का अस्पताल में है , उसकी ज़िन्दगी ख़राब हो गयी है ," बाबा ने ग्यानु को फ़ोन देने को कहा और बोले," लड़के का इलाज ग़लत हो रहा है । वह ठीक है उसे घर ले आयो । घर में स्वस्थ हो जायेगा ।" बाबा के आदेश से लड़का घर ले आया गया और उसके स्वास्थ्य में दिन प्रतिदिन सुधार आता गया । वे बिना उपचार के शीघ्र स्वस्थ हो गया ।

जय गुरूदेव

अलौकिक यथार्थ

--पूजा वोहरा/नयी दिल्ली

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in