Experiences
नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ : भक्त की पत्नी का अल्प मृत्यु निवारण
रामगढ़, नैनीताल के ठाकुर शिव सिंह जी की पत्नी को उस क्षेत्र के सिद्ध सन्त के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने आपका हाथ देखा और चुप्पी साध ली । बहुत कहने पर उन्होंने दुःख जताया कि अगले छ: महीनों मे आपकी मृत्यु किसी अस्पताल में होनी निश्चित है ।
महिला कम उम्र और स्वस्थ थी । वे घबरा गई । पर उनके पति ठाकुर जी बाबा के बड़े भक्त थे । वे चिन्तित हो गये और तुरन्त पत्नी को साथ ले कैंची आश्रम चले गये । आपको देखते ही बाबा बोल उठे,"आओ, सन्त, महात्मा ने क्या कहा ?" बिना आपके उतर दिये ही बाबा खुद ही बोल उठे ," छ: महीने में मर जायेगी । ७५ वर्ष से पहले नहीं मरती ।"
वह दुखद: घटना उस महिला के जीवन में घटित नहीं हो पायी और बाबा ने अपनी शक्ति से उसके अल्प- मृत्यु योग का निवारण कर दिया ।
जय गुरुदेव