नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ : रो मत लड़का हो जायेगा

नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ : रो मत लड़का हो जायेगा

एक बार बाबा तिवारी जी के साथ भूमियाधार के बाहर सड़क के किनारे बरामदे में आस बिछाये बैठे थे । अचानक ही वे तिवारी जी से बोले चाय बनाकर लाओ । तिवारी जी ने सोचा बाबा तो चाय पीते नही, ज़रूर कोई भक्त आ रहा होगा ।

तिवारी जी ने चाय चढ़ा दी बनने को। कुछ देर में एक गाड़ी में से एक पंजाबी दम्पत्ति उतरे ।५० -५५ की आयु होगी । बाल भी कुछ कुछ सफ़ेद थे । वे बाबा के पास आकर रोने लगे । बाबा बोले, "रो मत, कह दिया न लड़का हो जायेगा।" उनके कोई औलाद नहीं थी । तिवारी दी सोचने लगे, शायद बाबा टाल रहे है । इस उम्र में बाबा औलाद होने को कह रहे है । वह चले गये तो बाबा बोले, " क्या हम झूठे है ।" हमें अपने पर ग्लानि हुई और हम ने बाबा से क्षमा माँगी ।

इस बात के १५ महीने बाद वे दम्पति एक बार फिर से बाबा के पास आये ।इस बार वे कुछ रूपये व डिब्बा लेकर आये थे और औरत की गोद में नन्हा सा बालक था । मुझे सारी घटना याद आ गयी और मैं चकित रह गया । बाबा की कृपा बरस रही थी उन पर ।

जय गुरूदेव

आलौकिक यथार्थ

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in