नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ: बाबा का कहा सब सत्य होता है

नीब करोली बाबा की अनंत कथाएँ: बाबा का कहा सब सत्य होता है

Published on

एक दिन एक साधारण सा दिखने वाला व्यक्ति महाराजजी के पास आया और महाराजजी से अपनी इच्छा पूर्ति के लिये उनसे आशीर्वाद माँगने लगा। वे मंत्री बनना चाहता था। बाबा ने बोल दिया ,"जा तू मंत्री हो जायेगा। प्रसाद खाओ और जाओ ।"

कई सालों बाद में, एक दिन, अकेले महाराजजी के साथ खड़ा था कैंची आश्रम मे । चार घण्टे हम साथ थे और बाबा जी गहरी समाधि में थे । तभी अचानक वे किसी व्यक्ति का नाम लेने लगे । कुछ ही देर में एक कार राष्ट्रीय झंडे से सजी, वहाँ आकर रुकी, कुछ सरकारी मंत्री उसमें से निकले ।

महाराज जी मुझ से बोले,"पहले इन्हें प्रसाद खिलाओ, फिर मैं इनसे मिलूँगा। तभी वे आदमी अचानक ही अंदर आ गया और बोला," महाराज जी मैं कई साल पहले आप से मिला था ।आपने मुझे मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था। आज में मंत्री बन गया हूँ जो सिर्फ़ आपकी कृपा से हुआ है । मंत्री का पद लेने से पहले मैं आपके चरण छूना चाहता हूँ और उसके बाद में पद ग्रहण करूँगा ।"

चाहे कुछ समय पड़ जाये पर बाबा का कहा सब सच होता था । दिव्य वचन होते थे बाबा के जो समय आने पर पूर्ण होते थे ।

जय गुरूदेव

मिरेकल आफ लव

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in