बाबा कहते हैं…परिश्रम और प्रयास के स्तर में अंतर समझिए!

बाबा कहते हैं…परिश्रम और प्रयास के स्तर में अंतर समझिए!

संसार का हर व्यक्ति सफल होने की अभिलाषा रखता है, पर क्या सभी सफल हो पाते हैं ? ऐसा नहीं है, कुछ विरले लोग ही होते हैं, जो मनोवांछित सफलता प्राप्त कर पाते हैं । अधिकांश लोग सफलता से बहुत दूर रह जाते हैं । कारण क्या है जानते हैं ? उसका सबसे बड़ा कारण है "परिश्रम और प्रयास" के "स्तर" में अंतर ।

अपेक्षित सफलता के लिए "सतत और सचेष्ट" प्रयास करना ही पड़ता है। जिंदगी के किताब का प्रत्येक पन्ना अच्छा ही हो ये जरूरी नहीं है । अनुभव किया गया है कि अक्सर पन्ने खराब भी होते हैं किंतु किताब पूरी करने के लिए हर पन्ने से तो गुजरना ही होता है । मालिक पर पूर्ण विश्वास रख कर, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहो, सफलता अवश्य ही मिलेगी ।

सदा ही जपते रहिए " ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ।। साईं सबका सदा ही कल्याण करें।।

उमा शंकर गुरु जी/बाराबंकी

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in