उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 20.08.20 को किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 20.08.20 को किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

जनपद बागपत थाना बड़ौत क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बोहला पुलिस चौकी से मलकपुर रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान 02 शातिर बदमाश- पवन त्यागी निवासी ग्राम ओढापुर थाना छपरौली व धर्मेंद्र उर्फ कालू निवासी बडौली थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है. पवन त्यागी गोली लगने से घायल हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे, कारतूस, एक स्विफ्ट कार व 15 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद हुई है. अभियुक्त पवन त्यागी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद बागपत पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर, चोरी आदि के करीब 03 दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.

जनपद पीलीभीत पीलीभीत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 13 अभियुक्तगण से 190 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व एक मोटर साईकिल धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्त 25000₹ का इनामिया, जुआ अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियुक्तगण से 1030 रू0, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के 01 अभियुक्त से 01 तमंचा व कारतूस, धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम के 01 अभियुक्त सहित कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

जनपद संभल थाना नखासा क्षेत्रांतर्गत असमोली रोड मंडलाई बाईपास से पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर अभियुक्त नसीम निवासी मोहल्ला नखासा थाना सम्भल जनपद सम्भल को एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नं. व 01 पिस्टल 9 MM, 05 कारतूस,के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में आरक्षी 141 राहुल भी घायल हुए हैं.

जनपद कानपुर नगर थाना चौबेपुर के ग्राम बिकरु में दिनांक 02-03/07/ 2020 को घटित पुलिस कर्मियों के हत्याकांड में वांछित तथा 50000-50000₹ के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तगण रमेश चंद्र द्विवेदी व मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ बीरू निवासी ग्राम बिकरु थाना चौबेपुर कानपुर नगर को स्वाट टीम व चौबेपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज बेला क्रासिंग शिवली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त उक्त अभियोग में नामजद वांछित व 50-50000₹ के पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण शिवम दुबे व विष्णु पाल उर्फ जिलेदार निवासी ग्राम बिकरु थाना चौबेपुर कानपुर नगर ने कल दिनांक 19.08.20 को माननीय न्यायालय स्पेशल जज एंटी डकैती जनपद कानपुर देहात के समक्ष अधिवक्ता की वेशभूषा में आत्मसमर्पण किया है. गिरफ्तार व आत्मसमर्पण किए गए अभियुक्तगण की कस्टडी रिमांड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

जनपद आगरा थाना एमएम गेट पुलिस को डॉक्टर महेंद्र कुमार गौतम निवासी नई दिल्ली द्वारा कल दिनांक 19.08.20 को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बहन योगिता गौतम एसएन मेडिकल कॉलेज में महिला एवं प्रसूति विभाग में डॉक्टर है एवं पीजी की पढ़ाई कर रही थी. दिनांक 18.08.2020 को उसकी बहन द्वारा उसे फोन पर बताया गया कि विवेक तिवारी चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल उरई जालौन ने उसे व पूरे परिवार को जान से मारने व अपहरण करने की धमकी दी है, उसकी बहन बहुत घबराई हुई एवं रो रही थी. उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा अंतर्गत धारा 364,506 आईपीसी बनाम विवेक तिवारी के दर्ज कर कार्यवाही आरंभ की गई कि दिनांक 19.08.20 को थाना डौकी क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त डॉक्टर योगिता गौतम के रूप में हुई जिसके पश्चात उक्त मुकदमे में धारा 302,201भादवि व एससी एसटी एक्ट की बढ़ोतरी कर अभियुक्त डॉक्टर विवेक तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया है.

जनपद जौनपुर शातिर अपराधी,शराब माफिया व लुटेरा बिरजू उर्फ बृजकुमार यादव द्वारा अपराध से अर्जित धन से क्रय की गयी जमीन व उस पर निर्मित पक्का मकान,दुकान व 02 स्कार्पियों अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये को जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया.

जनपद गाजीपुर मुख्तार अंसारी गैंग पर कार्यवाही करने के क्रम में मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी सदस्य व 25000₹ के इनामिया नन्हे खां को आज प्रातः गाजीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उक्त नन्हें खां ने स्थानीय नदी पर कई करोड़ रुपए की सरकारी जमीन कब्जा करके अवैध रूप से मछली पालन के उद्देश्य से अवैध पुल का निर्माण कर दिया था जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया था तथा उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था. यह काफी दिनों से फरार चल रहा था.

जनपद कुशीनगर थाना क्षेत्र रामकोला में तीन बदमाशों के आने की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट टीम व रामकोला पुलिस से हुई बदमाशों से मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किये गये किन्तु तीसरा बदमाश लाल रंग की मोटर साईकिल से भाग निकला जिसकी चेकिंग के दौरान सेवरही थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा शिवा घाट बड़ा पुल के पास घेराबंन्दी करने पर लाल पल्सर सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गयी. गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम उपेन्द्र यादव निवासी जवही बल्लभ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर बताया जिसके पास से मौके से 01तमन्चा व कारतूस बरामद हुआ. उक्त बदमाश थाना सेवरही पर पंजीकृत लूट के मुकदमें से सम्बन्धित मुकदमे में वांछित था जिसे टॉप 10 की सूची में सम्मिलित कर 25000रु0 का पुरस्कार भी घोषित किया गया है

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in