उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार बढ रहे अपराधों के खिलाफ़ AAP महिला विंग का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार बढ रहे अपराधों के खिलाफ़ AAP महिला विंग का प्रदर्शन

लखनऊ || उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ हजरतगंज स्थित परिवर्तन चौक में ज़ोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौप कर प्रदेश भर में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध और अत्याचार की घटनाओं से अवगत कराया|

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध और उत्पीड़न की घटनाएं कम होने का नाम ही नही ले रही हैं. यूपी में पूर्ण रूप से जंगलराज कायम हो गया हैं और यहाँ अपराधियों को कानून का कोई खौफ नही रह गया हैं|

प्रदेश में पिछले कुछ महीनो में एक के बाद एक दिल को दहला देने वाली घटनाये सामने आ रही है| जैसे कानपुर में बालिका गृह में बच्चियों के साथ शोषण और 5 वर्ष की बच्ची का रेप, लखीमपुर में पहले 13 साल की बच्ची का रेप और गला रेत कर हत्या फिर एक दलित बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या, बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी के साथ छेड़खानी के बाद हत्या, गोरखपुर में दो बच्चियों ने छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली, रायबरेली में 11 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या और 15 दिनों बाद उसका कंकाल का मिलना और उसके किडनैप किये गए भाई की लाश जंगल मे मिलना दिखाता है की प्रदेश सरकार महिलाओ खासकर बच्चियों की खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर कितनी संवेदनशील है|

नीलम यादव ने कहा इन घटनाओं को देखें तो देख के लगता है की सूबे की योगी सरकार महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों को रोक पाने में पूर्ण रूप से नाकाम रही है|

आप महिला विंग माननीय राज्यपाल से ये मांग करती हैं कि सूबे के योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया जाए, जहां महिलाएं और बच्चियां स्वयं को सुरक्षित महसूस करे|

महिला सुरक्षा पर योगी सरकार पर निशाने साधते हुए आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ट्वीट किया की जितनी तेज़ी योगी सरकार महिला सुरक्षा की मांग कर रहे आंदोलन को दबाने में लगाती है काश उतनी तेज़ी वो महिलाओं को सुरक्षा देने में लगाती|

इस प्रदर्शन में महिला विंग की प्रदेश कार्यकारणी सदय जसमीत कौर, जिला अध्यक्ष सुभाषनी मिश्रा, जिला महासचिव रेनू कश्यप, जिला सचिव सोनी चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य अलीशा खान, रेखा जायसवाल,पुष्पा सिंह, सुशीला वर्मा, प्रियंका कुमारी, निशा निगम, सोनी निगम, श्वेता शर्मा, कृष्णा प्रजापति, मंजू, निशा, जयंती, इरम शवरेज, दीप्ति वर्मा यशिका सिंह, अभिलाषा ,कौशल, पूनम बिष्ट समेत विंग की महिला कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया ।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in