मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवासी पक्षी की तरह आते हैं और चले जाते हैं: नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवासी पक्षी की तरह आते हैं और चले जाते हैं: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, अक्तूबर ६ (TNA) मध्य प्रदेश में राजनीतिक बातों के तीर बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा निरंतर एक दूसरे पर आए दिन छोड़े जा रहे हैं। कांग्रेस पर बातों का प्रहार करते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्षों की तुलना प्रवासी पक्षियों से कर डाली।

गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी में बैठकों का दौरा निरंतर चलता रहता है क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष हो या मुख्यमंत्री वह निरंतर भोपाल में ही रहते हैं कांग्रेस के अध्यक्षों का नहीं पता कि वह कब प्रवासी पक्षी की तरह आते हैं और चले जाते हैं। बैठकों का पता ही नहीं चलता कब कहा किस मुद्दे पर हो रही है, यहां यह बात स्पष्ट होती है कि कांग्रेस भाजपा की तुलना में काफी अंतर है।

बताना चाहेंगे कि 15 महीनों तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही सत्ता हाथ से निकल जाने के बाद कांग्रेस की रणनीति बीजेपी सरकार पर निशाने साधने के लिए बनी रहती है तो वहीं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा पलटवार कर कॉन्ग्रेस एवं पार्टी के नेताओं पर बातों के प्रहार निरंतर होते रहते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in