मैनपुरी पुलिस ने किया लोगों को आगाह, यातायात नियम का करें पालन वरना होगी कार्यवाही

मैनपुरी पुलिस ने किया लोगों को आगाह, यातायात नियम का करें पालन वरना होगी कार्यवाही

मैनपुरी || ईसन नदी चौराहे पर पूरे माह जन साधारण तथा स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों की दी जायेगी जानकारी जनपद में जो भी व्यक्ति अथवा पुलिस कर्मचारी बिना हेलमेट धारण किये हुये पाये जाएंगे उनके विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत की जायेगी कार्यवाही ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त उपस्थित जनता, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की गयी कि वे अपने वाहन पर सही नम्बर प्लेट लगायें, अपने वाहन से सम्बन्धित समस्त कागजात जो चैकिंग के दौरान जाॅच किये जाते हैं उनको अपने साथ रखें, शराब पीकर गाड़ी न चलायें, ओवर स्पीड से बचे, तथा हेलमेट धारण करके ही मोटर साईकिल पर चलें ताकि दुर्घटना तथा अन्य कार्यवाही से बचा जा सकें ।

इस अवसर पर बताया कि यातायात नियमों का पालन करें, जागरूक बनें, जागरूक करें । इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, आरटीओ राजेश कर्दम, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण, क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर, क्षेत्राधिकारी कुरावली दद्दन सिंह गौड, प्रवर्तन अधिकारी डॉ० कौशलेन्द्र यादव, ट्रैफिक इंचार्ज देवेन्द्र शंकर पाण्डे के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । जिन्होने इस कार्यक्रम के माध्यम जागरुकता को मद्देनजर रखते हुये अपने अपने विचार रखे ।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in